9 जनवरी को इंदौर में होगा अमेरिका के भौतिक विज्ञानी प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ़्ट का व्याख्यान

अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के ‘पब्लिक लेक्चर सीरीज़-2024’ तहत व्‍याख्‍यान

इंदौर, 07 जनवरी, 2023: अमेरिका के विज्ञान शिक्षा के जाने-माने विद्वान प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ़्ट Prof. Arthur Eisenkraft का 9 जनवरी को इंदौर प्रेस क्‍लब के माथुर सभागार में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ़्ट यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाच्‍युसेट्स बोस्टन विश्वविद्यालय, अमेरिका MIT, Boston USA में भौतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर है और सेंटर ऑफ सांइस एण्‍ड मेथ्‍स इन कान्‍टेक्‍स (COSMIC) के डायरेक्टर हैं। कार्यक्रम का आयेाजन अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल के ‘पब्लिक लेक्चर सीरीज़-2024’ तहत किया जा रहा है। इस पब्लिक लेक्चर सीरीज़ का मक़सद समसामयिक मुद्दों व सार्वजनिक विकास के मामलों पर जागरूकता पैदा करना और विमर्श को बढ़ावा देना है।

जाने माने शिक्ष‍ाविद प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ़्ट ‘पेंडुलम स्विंग – मॉडल और मेटाफर’  Pendulum Swings – Models and Metaphors विषय पर व्याख्यान देंगे। किस तरह पेंडुलम की जानकारी हमें व्यक्तिगत और व्यावसायिक चुनौतियों को समझने के नए तरीक़े प्रदान करती है, इस पर वे अपने व्याख्यान में विस्तार से बातचीत करेंगे।

प्रो. ईसेनक्राफ़्ट को शिक्षा में योगदान के लिए कई सम्‍मान व पुरस्कार मिल चुके हैं। वे संयुक्त राज्य अमेरिका में विप्रो साइंस एजुकेशन फ़ेलोशिप प्रोग्राम की अगुआई कर रहे हैं। यह प्रोग्राम शिक्षक नेतृत्व के माध्यम से महत्त्वपूर्ण और ज़रूरी बदलाव ला रहा है।

व्याख्‍यान का आयेाजन इंदौर प्रेस क्‍लब के माथुर सभागार में सुबह 10.30 से होगा। इसमें शहर के शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, महाविद्यालयों के प्राध्‍यापक गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेगी। आयोजन सभी के लिए खुला है।  

अज़ीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय के बारे में…

अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल की स्थापना मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) द्वितीय संशोधन अधिनियम, 2022 तहत की जा रही है। प्रायोजक निकाय अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन ने यूनिवर्सिटी को एक पूर्ण रूप से परोपकारी और लाभ-निरपेक्ष संस्था के रूप में स्थापित किया है। यूनिवर्सिटी एक न्यायसंगत, समतापरक, मानवीय और टिकाऊ समाज की रचना के स्पष्ट सामाजिक उद्देश्य से काम कर रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें